Advertisement
25 August 2016

भारत ने पाक से फिर दो टूक कहा, अब सिर्फ आतंकवाद पर करेंगे बात

गूगल

कश्मीर मसले पर चर्चा के लिए इस महीने के अंत तक इस्लामाबाद के दौरे पर आने के पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी के 19 अगस्त के ताजा न्यौते पर जवाब देते हुए विदेश सचिव एस जयशंकर ने अपने पत्र में कहा कि वह पाकिस्तान की धरती से पैदा आतंकवाद पर चर्चा के इच्छुक हैं जो भारत की मुख्य चिंता है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले ने कल जयशंकर का पत्र चौधरी को सौंपा। उन्होंने कहा कि जवाब में फिर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर इस्लामाबाद के अवैध कब्जे को जल्द से जल्द खाली करने की जरूरत पर जोर दिया गया।

चौधरी के 19 अगस्त के पत्र में दूसरी बार जयशंकर को कश्मीर विवाद का जम्मू कश्मीर के लोगों की महत्वाकांक्षाओं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार निष्पक्ष एवं न्यायसंगत समाधान खोजने के नजरिये से चर्चा के लिए इस महीने के अंत तक इस्लामाबाद आने का न्यौता दिया गया। चौधरी ने इससे पहले 15 अगस्त को जयशंकर को कश्मीर पर बातचीत के लिए लिखा था। हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पिछले महीने मारे जाने के बाद कश्मीर में जारी अशांति को लेकर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आने से दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्तान, कश्मीर विवाद, बातचीत, ताजा न्यौता, सीमापार आतंकवाद, एस जयशंकर, एजाज अहमद चौधरी, गौतम बाम्बावाले, भारतीय उच्चायुक्त, आंतकवाद, India, Pakistan, Kashmir issue, Talk, latest invitation, cross-border terrorism, Aizaz Ahmad Chaudhry, S Jaishankar, Terrorism
OUTLOOK 25 August, 2016
Advertisement