Advertisement
09 June 2015

भारतीय सेना ने म्यांमार में घुसकर मारे उग्रवादी

गूगल

भारतीय सेना के सैन्य अभियानों के अतिरि‌क्त महानिदेशक मेजर जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार की शाम को प्रेस कांन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने आज भारत-म्यांमार सीमा के पास उन कई उग्रवादियों को ढेर कर दिया जो हाल में मणिपुर में सेना पर घात लगाकर किए हमले में संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि सेना के पास विश्वसनीय और विशेष खुफिया जानकारी थी कि वे हमारे क्षेत्र में और हमले की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि मणिपुर के चंदेल इलाके में चार जून को हुए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था।

सेना के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी ग्रुप सीमा के अंदर घुसकर हमलों की साजिश रच रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना के बाद जवाबी कार्रवाई की गई। इस पक्की खबर के बाद मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने नागालैंड और म्यांमार से लगे सीमावर्ती इलाकों में दो जगह अलग-अलग कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विरोधी गुटों को भारी नुकसान हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय सेना, मणिपुर, आतंकी हमला, कार्रवाई, म्यांमार, संयुक्त कार्रवाई, Indian Army, Manipur, terrorist attack, action, Myanmar, joint action
OUTLOOK 09 June, 2015
Advertisement