Advertisement
21 June 2017

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों ने भी दिखाया अपना जज्बा

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेना भी योग के रंग में रंगी नजर आई। वैसे तो सेना में योग रोजमर्रा की दिनचर्या का ही एक हिस्सा है, लेकिन आज इस मौके पर सेना ने इस दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लद्दाख में जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर -25 डिग्री तापमान में बर्फ के बीच योग किया।


Advertisement

नौसेना के जहाजों से लेकर सरहद पर हर जगह योग किया जा रहा है। नौसैनिकों ने भारतीय युद्धपोत INS विक्रमादित्य पर योग अभ्यास किया।


इस अवसर पर आसमान में सरहद की हिफाजत करने वाली वायुसेना भी योग में पीछे नही रही। तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वायुसेना ने देशभर के सभी एयरबेस को निर्देश जारी किया था कि वे 21 जून को योगाभ्यास करें। नई दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन पर करीब 800 वायुसैनिक योग करते नजर आए।


इस खास अवसर पर सबमरीन में भी जवान एक सीमित स्थान में योग करते नजर आए।


थार के रेगिस्तान से लेकर बर्फ के पहाड़ों तक जवानों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान भारतीय तट रक्षक कर्मचारियों ने भी वेस्ट कोस्ट और दिल्ली मुख्यालय में योगाभ्यास किया।


योग दिवस पर एनसीसी के एक हजार कैडेट्स ने भी दिल्ली के एनसीसी ग्राउंड में योग किया। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जवान, जज्बा, Indian coast guard, air staff, submarine staff, yoga, International Yoga Day
OUTLOOK 21 June, 2017
Advertisement