Advertisement
24 April 2021

कोरोना के डर से भारत छोड़ इस देश जा रहे हैं अमीर, दे रहे 10 गुना ज्यादा किराया

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद अब भारतीय देश छोड़कर यूएई जाने की ओर रुख कर रहे है। इस कारण यूएई के लिए किराया भी 10 गुना किराया बढ़ गया है। जिसके कारण प्राइवेट जेट्स की मांग भी बढ़ गई है।

यूएई के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन और नेशनल इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने नए नियमों की घोषणा कर रविवार से भारत से आने वाली सभी उड़ानों के लिए राष्ट्रीय और विदेशी वाहकों पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे लोग जल्द से जल्द दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं।

आजतक के मुताबिक फ्लाइट टिकट के दाम की तुलना करने वाली वेबसाइट्स के मुताबिक मुंबई से दुबई जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट के टिकट के दर 80 हजार रुपये तक हो गए हैं। यह सामान्य दाम से 10 गुना ज्यादा है। दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम ही पचास हजार से अधिक हो गए हैं। जो सामान्य कीमत से पांच गुना ज्यादा है। हालांकि प्रतिबंध के ऐलान के बाद रविवार से किसी भी फ्लाइट का टिकट उपलब्ध नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना संक्रमण, जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन, यूएई जा रहे भारतीय, भारत में कोरोना, Corona Transition, General Authority of Civil Aviation, Indians going to UAE, Corona in India
OUTLOOK 24 April, 2021
Advertisement