Advertisement
25 August 2020

देश में कोरोना मामले 31 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 60,975 नए मामले, 75 फीसदी से ज्यादा मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 31 लाख 64 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 31,64,881 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 24,03,101 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 58,546 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 7,02669 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को 60,975 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,67,324 हो गए हैं, जिनमें से 7,04,348 लोगों का उपचार चल रहा है और 24,04,585 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

आंकड़े के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.92 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.84 फीसदी है। वहीं, 22.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

Advertisement

पिछले 24 घंटे में नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से सोमवार को एक दिन में 9,25,383 नमूनों की जांच की गई।  पिछले 24 घंटों में जिन 848 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 212 महाराष्ट्र से, 127 कर्नाटक से, 97 तमिलनाडु से, 86 आंध्र प्रदेश से, 61 उत्तर प्रदेश से, 57 पश्चिम बंगाल से, 43 पंजाब से, 18 झारखंड से, 17 मध्यप्रदेश से, 13-13 दिल्ली और गुजरात से, 12 राजस्थान से और 11 केरल से है।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े

महाराष्ट्र पहले नंबर पर

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,93,398 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,68,126 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,02,490 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 22,465 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 11,015 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 212 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु दूसरे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,85,352 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,282 सक्रिय केस हैं और 3,25,456 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,614 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,967 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 97 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,61,712 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 53,282 मामले सक्रिय हैं और 2,68,828 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,368 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 8,601 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 86 नई मौत दर्ज की गई हैं।

कर्नाटक चौथे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,83,665 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 81,211 केस सक्रिय हैं और 1,97,625 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,810 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 5,851 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 127 नई मौत दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 1,92,382 मामले सामने आए हैं, जिनमें 49,288 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,40,107 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 2,987 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 4,313 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 61 नई मौत दर्ज की गई है।

राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,62,527 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,626 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,46,588 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1061 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची में 59 लाख 15 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (36 लाख 27 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (31 लाख 64 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, कोरोना मामले, 31 लाख 64 हजार पार, 58546 मौतें, महाराष्ट्र, 11 हजार से अधिक, नए मामले, Corona cases, country, cross, 31 lakh 64 thousand, 58546 deaths, more than 11 thousand, new cases, in Maharashtra
OUTLOOK 25 August, 2020
Advertisement