देश में कोरोना संक्रमित 45 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 96,551 नए मामले, अब तक 76,271 लोगों की मौत
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश हो गया है। यहां 45 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 लाख 59 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 45,59,725 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 33,39,983 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 76,304 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 9,42,796 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,551 नए मामले सामने आए और 1,209 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,62,415 हो गई है जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले, 35,42,664 ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट और 76,271 मौतें शामिल हैं।
गुरुवार को सामने आए 95,735 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को रिकॉर्ड 95,735 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1172 लोगों की जान चली गई है। नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 लाख 62 हजार हो गई है। इनमें से 75,062 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 19 हजार हो गई और 34 लाख 71 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
5 करोड़ 29 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक, 9 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 29 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग बुधवार (9 सितंबर) को की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।
मृत्यु दर और सक्रिय मामलों में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.68% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े
महाराष्ट्र पहले नंबर पर
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 9,90,795 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 2,61,432 मामले सक्रिय हैं। अब तक 7,00,715 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 28,282 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 23,446 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 495 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर
वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 5,37,687 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 97,338 मामले सक्रिय हैं और 4,35,647 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 4,702 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में एक दिन में 10,175 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 68 लोगों की नई मौत दर्ज की गई है।
तमिलनाडु तीसरे नंबर पर
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 4,86,052 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 48,479 सक्रिय केस हैं और 4,29,416 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 8,157 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,528 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 64 नई मौत दर्ज की गई है।
कर्नाटक चौथे नंबर पर
कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 4,30,947 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 101537 केस सक्रिय हैं और 3,22,454 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 6,937 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 9,217 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 129 नई मौत दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर
उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 2,92,029 मामले सामने आए हैं, जिनमें 66,317 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,21,506 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 4,206 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 6,988 नए मामले सामने आए हैं। वही, 94 नई मौत दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 2,05,482 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 25,416 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,75,400 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,666 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची में 65 लाख 88 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, भारत (45 लाख 59 हजार) दूसरे और ब्राजील 42 लाख 39 हजार से ज्यादा मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।