Advertisement
13 September 2020

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94 हजार 372 नए मामले, 1114 मौतें

देश में कोरोना वायरस के मामले 47 लाख से अधिक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94,372 नए मामले सामने आए और 1,114 मौतें हुईं।

देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 47,54,357 है जिसमें 9,73,175 सक्रिय मामले, 37,02,596 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 78,586 मौतें शामिल हैं।

आईसीएमआर के अनुसार, 12 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 62 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग शनिवार को की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से कम है। कोरोना वायरस के 54 प्रतिशत मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में हुईं हैं।

Advertisement

वहीं राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रिय मामले रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.65% हो गई। इसके अलावा सक्रिय केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

बता दें कि देश में सबसे अधिक एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे अधिक सक्रिय केस हैं। सक्रिय केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का स्थान है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ministry of Health, India's COVID19 case, coronavirus, कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोविड19
OUTLOOK 13 September, 2020
Advertisement