Advertisement
15 September 2020

देश में कोरोना मामले 49 लाख के पार, 24 घंटे में आए 83,809 नए केस, 1054 संक्रमितों की मौत

पीटीआइ

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में 83,809नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 49,30,237 हो गया है। वहीं, 24 घंटे में 1054 लोगों की जान चली गई है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है, लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 83,809 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 लाख 30 हजार के पार हो गई है। इनमें से 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 90 हजार 061 हो गई और 38,59,400 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, सोमवार (14 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,72,845 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Advertisement

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, कोरोना मामले, 49 लाख पार, 24 घंटे, 83809 नए केस, 1054 मौत, India, COVID19 case, crosses 49-lakh mark, 83809 new cases, 1054 deaths, last 24 hours.
OUTLOOK 15 September, 2020
Advertisement