Advertisement
06 September 2020

देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 90,632 कोरोना के मामले, संक्रमण का आंकड़ा 41 लाख के पार

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। अब पहली बार एक ही दिन में 90,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की तादाद 41 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करते हुए 41,13,811 हो गई है। वहीं इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 70,626 हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 73,642 मरीज इस घातक वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है। देश में इस वक्त मामले 8,62,320 सक्रिय हैं। यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं।

Advertisement

वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी दर बढ़ोतरी के साथ 77.32 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछले दो दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रहा है। 20.96 फीसदी मरीज सक्रिय हैं और मृत्यु दर 2 फीसदी के नीचे (1.71 प्रतिशत ) कायम है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.29 प्रतिशत हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India's COVID19 tally, Ministry of Health, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत में कोरोना, कोरोना वायरस, कोविड19, Coronavirus in India, Covid 19, coronavirus
OUTLOOK 06 September, 2020
Advertisement