Advertisement
25 March 2021

देश में 15 फरवरी से कोरोना की दूसरी लहर, 25 लाख को होगा संक्रमण, 100 दिन तक असर- एसबीआई रिपोर्ट

File Photo

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। हर रोज अब 50,000 से अधिक मामले सामने आने लगे हैं जबकि कुल एक्टिव केस चार लाख के करीब पहुंच गया है। इस बीच सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि देश में फरवरी से कोविड-19 के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रहा है और ये दूसरी लहर है। 15 फरवरी से इसे देखा जाए तो कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक चल सकती है।

एसबीआई रिपोर्ट का दावा है कि इससे करीब 25 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। लॉकडाउन पर टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि लोकल लेवल पर लॉकडाउन या प्रतिबंध प्रभावित नहीं हैं और सामूहिक टीकाकरण महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए एकमात्र उम्मीद है। जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं उसको लेकर कहा गया है कि अप्रैल के बाद कोरोना के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से रिकॉर्ड 53 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 251 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53,476 नये मामले दर्ज किये गये जो अब तक का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले बुधवार को 47,262 नये मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं। यहां पूरे कोरोना काल में सबसे अधिक 31 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, Current Covid Wave, April, SBI Report
OUTLOOK 25 March, 2021
Advertisement