Advertisement
10 May 2025

भारत का एस-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित, पाकिस्तान का दावा झूठा, रक्षा अधिकारियों का बयान

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा ‘‘झूठा’’ है।

पाकिस्तान के सरकारी ‘पीटीवी’ ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया।

हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने एक हमले में भारत के बेहद आधुनिक और ताकतवर एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है, लेकिन भारत के रक्षा अधिकारियों ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह खबर पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद है। रक्षा अधिकारियों का साफ कहना है कि एस-400 सिस्टम को कोई नुकसान नहीं हुआ है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक "फेक न्यूज" है जिसे बिना किसी आधार के फैलाया जा रहा है।

Advertisement

क्या है एस-400 सिस्टम?

एस-400 रूस से खरीदा गया एक आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जो हवा में आने वाली दुश्मन की मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को काफी दूर से ही नष्ट कर सकता है। भारत ने इस सिस्टम को अपनी हवाई सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए खरीदा है।

पाकिस्तान के इस दावे पर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे एक मनगढ़ंत कहानी बता रहे हैं, तो कुछ इसे एक सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश मान रहे हैं। भारत की ओर से अभी तक एस-400 सिस्टम से जुड़े किसी भी नुकसान की कोई तस्वीर या जानकारी सामने नहीं आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India's S-400 system, completely safe, Pakistan, defense officials
OUTLOOK 10 May, 2025
Advertisement