Advertisement
07 November 2020

सामाजिक सुरक्षा योजना घटाने के लिए पेंशन सूचियों में जानबूझकर की जा रही कांट-छांट: अकाली दल

File Photo

शिरोमणी अकाली दल ने आज कांग्रेस सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी कर बुढ़ापा पेंशनधारकों को परेशान करने और डराने के लिए निंदा करते हुए कहा है कि सभी लाभार्थियों को कवर करने के लिए पेंशन सूचियों को बढ़ाने की बजाय मनमाने ढ़ंग से कांट-छांट की जा रही है।

पूर्व मंत्री सरदार सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 2500 रूपये प्रतिमाह करने की अपने वादे से न केवल भागी है बल्कि अब पेंशन सूची में कांट-छांट की गई थी ताकि पेंशन राशि 200 रूपये प्रति माह बढ़ाए जाने के बाद योजना के तहत् परिव्यय को सुनिश्चित किया जा सके।

मलूका ने कहा कि लगभग 2000 पेंशनरों को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस की निंदा करते हुए कहा कि इससे पहले सरकार ने 70हजार लाभार्थियों से बुढ़ापा पेंशन का लाभ वापिस ले लिया था। इन कदमों को गरीब विरोधी तथा मानवता विरोधी बताते हुए सरदार मलूका ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वापिस लिए गए सभी पेंशनभोगियों को तत्काल बहाल किया जाए। उन्होने कहा,‘ महामारी के दौरान लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करने का यह कोई नया तरीका नही है’ इस फैसले से प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

अकाली नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब में सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा शुरू की योजनाओं जैसे शगुन स्कीम और ‘आटा-दाल, योजना सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को नामात्र कर दिया है। उन्होने कहा कि इससे पहले सरकार ने लाखों नीले कार्ड धारकों के नाम काट दिए थे जो विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों के तहत आटा-दाल योजना का लाभ उठाने में सक्षम थे। उन्होने कहा कि इसी तरह शगुन योजना के लाभार्थियों, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की नवविवाहित लड़कियां शामिल थी के बच्चे भी हो गए हैं तथा उन्हे अभी तक ‘शगुन ’ जो उनकी शादी के समय दी जाना था अभी तक नही दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiromani Akali Dal, Punjab, पंजाब, शिरोमणि अकाली दल
OUTLOOK 07 November, 2020
Advertisement