Advertisement
25 August 2020

पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामला: नीरव मोदी की पत्‍नी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल ने नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के विरुद्ध मनी लांड्रिग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

इंटरपोल ने ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया है।

गौरतलब है कि कि भगौड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं। इस नोटिस के बाद अमी मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, इंटरपोल ने अमी मोदी के विरुद्ध ईडी की मनी लांड्रिग जांच के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

Advertisement

इंटरपोल का नोटिस अंतरराष्ट्रीय अरेस्ट वारंट के जैसे होता है। बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के मामले में लंदन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है। वो लंदन की जेल में बंद है। भारत की कई एजेंसियों ने नीरव मोदी के विरुद्ध कई मामले दर्ज किए हैं।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामला, नीरव मोदी, अमी मोदी, इंटरपोल, रेड कॉर्नर नोटिस, Interpol, Red Notice, Nirav Modi, Ami modi, PNB Fraud Case
OUTLOOK 25 August, 2020
Advertisement