Advertisement
04 July 2015

यूपीएससी परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के परीणाम घोषित हो गए हैं। पहले स्थान पर आने वाली ईरा ने इस मौके पर खुशी जताई और कहा कि वह विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं कि उन्होंने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। ईरा शारीरिक रूप से अक्षम हैं और उन्होंने समान्य श्रेणी में यह परीक्षा दी थी।

 

यह परिणाम आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार कुल 1,236 प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए चुना गया था। इनमें सामान्य श्रेणी के 590, पिछड़ा वर्ग के 354, अनुसूचित जाति के 194 और अनुसूचित जनजाति के 98 प्रतिभागी शामिल थे। आयोग की सूची के अनुसार 254 प्रतिभागी प्रतीक्षा सूची में हैं।

Advertisement

 

संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है जब साक्षात्कार के चार दिनों के भीतर ही सूची जारी कर दी गई है। पिछले साल 24 अगस्त को देशभर में 59 केंद्रों की 2137 जगहों पर सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 1,364 पोस्ट्स के लिए करीब 9.45 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था। करीब 4.51 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी और 16,286 हजार प्रतिभागियों ने मुख्य परीक्षा दी। लिखित परीक्षा का परिणाम 13 मार्च को घोषित किया गया था। इसके बाद 3,308 हजार प्रतिभागियों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुना गया था। सत्ताईस 27 अप्रैल से 30 जून तक चले गए इन साक्षात्कारों के बाद कल परिणाम घोषित किए गए हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिभागियों और केंद्रों की संख्या के हिसाब से यह कमीशन द्वारा आयोजित कराई गई अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ira singhal, renu raj, nidhi gupta, vandna rao, suharasha bhagat, upsc, civil services, इरा सिंघल, रेणु राज, निधि गु्प्ता, वंदना राव, सुहर्ष भगत, संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सर्विसेज
OUTLOOK 04 July, 2015
Advertisement