Advertisement
28 November 2015

घाटी में इस्लामिक स्टेट की अनदेखी नहीं की जा सकती: थलसेना

गूगल

थलसेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा, आईएस एक जीता-जागता खतरा है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। यह चिंता का विषय है और हम इस पर नजर रख रहे हैं। कश्मीर में थलसेना की अगुवाई करने वाले कोर कमांडर से पूछा गया था कि क्या इस बात की आशंका है कि इस्लामिक स्टेट घाटी में अपनी गतिविधियां बढ़ाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से गठजोड़ कर ले। लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने कहा, सभी सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां इसकी निगरानी कर रही हैं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं।

 

नियंत्रण रेखा के पास तंगधार में एक थलसेना शिविर पर हाल ही में हुए हमले पर दुआ ने कहा कि सबसे नजदीक की थलसेना चौकी या शिविर पर हमला करना आतंकवादियों की रणनीति है क्योंकि वे सुरक्षा बलों की तरफ से घुसपैठ रोकने की खातिर बनाए गए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे को भेद नहीं पा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने कहा, यह कोई नया चलन नहीं है। आपको पता होगा कि कुछ महीने पहले तंगधार में ही ऐसी ही कोशिश हुई थी और ऐसा ही अभियान चलाया गया था। लिहाजा, वे हमेशा थलसेना की चौकी या शिविर के पास आने की कोशिश करते हैं क्योंकि वे घुसपैठ नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे नियंत्राण रेखा के पास सनसनीखेज हमले करने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय थलसेना, अधिकारी, आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट, घाटी, कश्मीर, जनरल ऑफिसर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल, सतीश दुआ
OUTLOOK 28 November, 2015
Advertisement