Advertisement
13 June 2015

आईएसआई निदेशक बिमल कुमार रॉय बर्खास्त

Google Images

 रॉय का कार्यकाल दो महीने से भी कम समय का बचा था और वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले थे। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा उन्हें हटाया जाना महत्वपूर्ण है।

 रॉय की जगह मनोनीत निदेशक संघमित्रा बंदोपाध्याय को 31 जुलाई तक निदेशक की सभी वित्तीय और प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालने को कहा गया है। वह एक अगस्त से निदेशक का पदभार संभालेंगी। आईएसआई परिषद द्वारा एक अगस्त, 2015 से बंदोपाध्याय को निदेशक के तौर पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव आठ जून को सरकार द्वारा स्वीकार लिया गया था।

 सरकार ने निर्देश दिया है कि बिमल रॉय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। रॉय से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

Advertisement

 आदेश में कहा गया है कि पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा हुई और बिमल रॉय के विरुद्ध अनुशासनहीनता का प्रमाण पाया गया। आदेश में कहा गया है,  यहां यह आशंका तार्किक और उचित है कि मौजूदा निदेशक प्रो. बिमल रॉय बीच की अवधि में अनुशासनहीनता और गड़बड़ी फैला सकते हैं तथा प्रशासनिक और वित्तीय दृष्टि से अनुचित कार्य कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईएसआई, बिमल रॉय, कोलकाता, केंद्र सरकार, संघमित्रा बंदोपाध्याय, आईएसआई परिषद, Indian statistical Instiitute, bimal Roy, Kolkota, Central Govt., Sanghmitra Bandopadhyay, ISI council
OUTLOOK 13 June, 2015
Advertisement