Advertisement
14 January 2018

15 साल बाद भारत दौरे पर इजरायल के प्रधानमंत्री, जानिए पांच अहम बातें

रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय यात्रा पर भारत आ गए हैं। इस यात्रा के दौरान रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आंतरिक सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों देशों के बीच चर्चा होगी। नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को गले लगाकर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू एयरपोर्ट से तीन मूर्ति मार्ग पहुंचे।


 

Advertisement

आइए, जानते हैं इस दौरे से जुड़ी पांच अहम बातें...

1-प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू के बीच 15 जनवरी को द्विपक्षीय वार्ता हागी।

2-नेतन्याहू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करेंगे। नेतन्याहू की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।

3-भारत यात्रा के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद और मुंबई जाएंगे। वे आगरा के ताजमहल भी जाएंगे।

4-नेनत्याहू से पहले 2003 में एनडीए सरकार के दौरान ही इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन भारत आए थे।

5-बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Israeli, Prime Minister, India visit, 15 years later, Know five important things
OUTLOOK 14 January, 2018
Advertisement