Advertisement
28 August 2016

इसरो ने रचा इतिहास, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

google

उन्होंने बताया कि तय समयानुसार दो स्टेज/इंजन आरएच-560 साउंडिंग रॉकेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि इन इंजनों का सिर्फ छह सेकंड के लिए ही परीक्षण किया गया।

इसरो के सूत्रों के मुताबिक स्क्रैमजेट इंजन का प्रयोग केवल रॉकेट के प्रक्षेपण के दौरान वायुमंडलीय चरण के दौरान होता है। इससे ईंधन में ऑक्सीडाइजर की मात्रा को कम करके प्रक्षेपण पर आने वाले खर्च में कटौती की जा सकेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इसरो, अंतरिक्ष, स्क्रैमजेट इंजन, ऑक्सीडाइजर, प्रक्षेपण, Isro, scramejet engine, launching, sree harikota range, rocket
OUTLOOK 28 August, 2016
Advertisement