Advertisement
07 May 2025

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के परिवार का खात्मा, 'ऑपरेशन सिंदूर' में 14 करीबी मारे गए

भारतीय सेना द्वारा बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई एयरस्ट्राइक्स में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अज़हर के करीबी और पारिवारिक सदस्यों की मौत की खबर है। अजहर ने स्वीकार किया कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। भारतीय मिसाइल हमलों में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार, इस हमले में कुल 80 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 10 मसूद अज़हर के निकट संबंधी बताए जा रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी साझा की।

Advertisement

सबसे ज़्यादा असर बहावलपुर और मुरिदके में दिखा, जहां क्रमशः 25 से 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बहावलपुर में स्थित ‘मरकज़ सुब्हान अल्लाह’ जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय माना जाता है, वहीं मुरिदके में ‘मरकज़ तैय्यबा’ पर हमला किया गया, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का वैचारिक केंद्र कहा जाता है।

इसके अलावा, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लश्कर के एक बड़े आतंकी हाफिज अब्दुल मालिक को मुरिदके स्थित ‘मरकज़ तैय्यबा’ पर सटीक हमले में ढेर कर दिया गया। इसी परिसर में 2008 के मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।

सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने ध्वस्त हुए आतंकी ढांचों के वीडियो जारी करते हुए बताया कि सियालकोट के सरजाल कैंप को भी तबाह कर दिया गया है। यह वही कैंप है जहां जम्मू-कश्मीर में चार पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल आतंकी प्रशिक्षित हुए थे। इस ऑपरेशन को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। भारत सरकार ने इसे एक सीमित और नियंत्रित कार्रवाई बताया है।

हालांकि, कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स जैसे रॉयटर्स ने बताया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुज़फ़्फराबाद में एक मस्जिद और मदरसे पर भी हमला हुआ है। यह इलाका शवाई नाला कैंप के पास स्थित है, जो लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र माना जाता है।nविदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' दरअसल लश्कर-ए-तैयबा का ही एक छद्म संगठन है, और इस बात के सबूत मिले हैं कि हमले में शामिल आतंकियों का पाकिस्तान से सीधा संपर्क था।

नोट: मसूद अज़हर के परिजनों के मारे जाने की खबरें अभी तक सिर्फ सुरक्षा सूत्रों पर आधारित हैं और भारत सरकार या सेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian army, jaish e mohammed, operation sindoor, 14 people killed
OUTLOOK 07 May, 2025
Advertisement