Advertisement
24 October 2021

कश्मीर: अमित शाह के दौरे के बीच घाटी में फिर नागरिक की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने मारी गोली मारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को गोलीबारी की घटना में एक नागरिक की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।


घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके की है। नागरिक की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है।


घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है, अधिकारियों ने कहा, आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Advertisement

बता दें कि इस महीने घाटी में किसी नागरिक की यह 12वीं हत्या है। इससे पहले भी दो अध्यापकों, एक मेडिकल कारोबारी, 5 प्रवासी मजदूरों सहित 11 नागरिकों की आतंकी हत्याएं कर चुके हैं। शनिवार को ही गृहमंत्री अमित शाह ने सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: firing incident in Shopian, Jammu and Kashmir, जम्मू कश्मीर, आतंकी हमला, शोपियां
OUTLOOK 24 October, 2021
Advertisement