जम्मू कश्मीर: जम्मू में नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के आदेश का गुलाम नबी आजाद ने किया विरोध
जम्मू–कश्मीर में चुनाव होने को लेकर सुगबुगाहट के बीच अब राज्य में राजनीति तेज हो गई है। जम्मू में नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए एक आदेश को प्रदेश के गुलाम नबी आजाद समेत प्रदेश के कई नेताओं आलोचना की है।
कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ बनाने वाले दिग्गज नेता आजाद ने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर में ये अहमियत रही है कि केवल स्थानीय लोगों (चाहे वह जम्मू या कश्मीर में रह रहे हो) को ही मतदान करने का हक होना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि बाहर के लोगों को अपना वोट यहां नहीं डालना चाहिए बल्कि वे अपने राज्यों में सिस्टम के अनुसार सीलबंद लिफाफे में मतदान कर सकते हैं।
उनका यह बयान निर्वाचन आयोग द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से जम्मू में रहने वाले लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करा सकने के आदेश के बाद आया है।