Advertisement
10 May 2025

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी, गुरेज सेक्टरों में एलओसी पर तोड़ा सीजफायर

भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दुश्मन देश की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है। अब पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी और गुरेज सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी सेक्टर के चारुंडा और हटलंगा इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के बागटोर इलाके में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

अधिकारियों के अनुसार इन स्थानों पर भारी गोलाबारी जारी है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले, शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पार बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और उसके दो परिवार के सदस्य घायल हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, pakistani troops, loc border, URI gurez sector
OUTLOOK 10 May, 2025
Advertisement