Advertisement
29 June 2020

सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को अलगाववादी गठबंधन से इस्तीफा दे दिया। वह अब हुर्रियत का हिस्सा नहीं हैं। इस संबंध में उन्होंने एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है।

पांच अगस्त 2019 के बाद जम्मू कश्मीर में लगातार बदल रहे सियासी हालात के बीच अलगाववादी खेमे की सियासत का यह बड़ा घटनाक्रम है।

उन्होंने हुर्रियत कांफ्रेंस के सभी घटक दलों के नाम एक पत्र भी जारी किया है। अपने आडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि माैजूदा हालात में मैं आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैने हुर्रयित के सभी घटक दलों और मजलिस ए शूरा को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

Advertisement

हुर्रियत कांफ्रेंस का गठन 9 मार्च, 1993 को कश्मीर में अलगाववादी दलों के एकजुट राजनीतिक मंच के रूप में किया गया था।

इसके गठन के दस साल बाद, हुर्रियत कांफ्रेंस मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता और सैयद अली शाह गिलानी की अध्यक्षता वाले गुट में विभाजित हो गया।

गिलानी पिछले चार वर्षों से अपने श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके के निवास स्थान पर नजरबंद हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: jammu kashmir, Syed Ali Shah Geelani, Quits, Hurriyat Conference
OUTLOOK 29 June, 2020
Advertisement