Advertisement
09 December 2020

पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ पुलवामा के तेकानबटपोरा में हुई। सीआरपीएफ की  182वीं बटालियन और जम्मू पुलिस मोर्चे पर डटी हुई है। अब भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है। फिलहाल आतंकियों की संख्या और उनके किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आज (बुधवार) तड़के पुलवामा के तेकानबटपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरन्त पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की।

गौरतलब है कि बीते माह जम्मू-कश्मीर में नगरोटा एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके सहयोग करने वालों की तलाश तेज कर दी थी। 21 नवंबर को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। उन्होंने आतंकियों की मदद करने वाले शख्स को पुलवामा से गिरफ्तार किया था। वह आतंकियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu Kashmir, Pulwama, सीआरपीएफ, पुलवामा, कश्मीर, आतंकी, मुठभेड़
OUTLOOK 09 December, 2020
Advertisement