Advertisement
22 August 2020

जेईई मेन और नीट परीक्षा सितंबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी: अधिकारी

FILE PHOTO

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट स्नातक) का आयोजन सितंबर महीने में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नीट 13 सितंबर को निर्धारित है, जेईई-मेन्स 1-6 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।

मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक बयान के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा संबंधी जेईई मेन के लिये 6.4 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है। इसमें कहा गया है कि कुल 8,58,273 उम्मीदवारों में से 6,49,223 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है।

बयान में कहा गया है कि एनटीए को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि वह जेईई मेन 2020 परीक्षा के उम्मीदवारों में 99.07 प्रतिशत को उनकी पहली पसंद का केंद्र शहर प्रदान कर सका है। इसमें कहा गया है कि 142 उम्मीदवारों ने विभिन्न कारणों से आवंटित केंद्र में बदलाव का आग्रह किया और एनटीए ने इस आग्रह पर सकारात्मक रूप से विचार किया।

Advertisement

बयान में कहा गया है कि नीट स्नातक 2020 के संबंध में पहली बार इस परीक्षा के लिये उम्मीदवारों को अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र शहर में बदलाव करने का पांच बार मौका दिया गया। इस तरह से 95 हजार उम्मीदवारों ने इसका लाभ उठाया। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जेईई (मेन) और नीट परीक्षा सितंबर महीने में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जेईई (मेन) और नीट स्नातक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था । इसका आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JEE-Main, NEET, Held, Per Schedule, September, Officials, जेईई मेन, नीट परीक्षा, सितंबर, निर्धारित कार्यक्रम, अनुसार, अधिकारी
OUTLOOK 22 August, 2020
Advertisement