Advertisement
03 July 2020

जेईई मेन्स की परीक्षा 1 से 6 सितंबर, एडवांस 27 सितंबर और नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी

File Photo

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एमएचआरडी) रमेश पोखरियाल निशंक ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स, एडवांस और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 को स्थगित करने के घोषणा की है। यह फैसला गुरुवार को गठित पैनल द्वारा की गई सिफारिश के बाद लिया गया है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री निशंक द्वारा अब नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए जेईई मेन्स की परीक्षा एक से 6 सितंबर के बीच होगी। जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा।

जुलाई में होने वाली थी परीक्षाएं

निशंक ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने के लिए मौजूदा परिस्थिति छात्रों और अभिभावकों से मिले अनुरोध पर गौर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। गौरतलब है कि जेईई मेन्स की परीक्षा 18 से 23 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई को होने वाली थी। कोरोना संकट और संक्रमितों के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच आयोजित होने जा रही परीक्षाओं को लेकर छात्र और अभिभावक चिंतित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JEE Mains, Held on Sept 1 to 6, Advance on Sept 27, NEET exam, September 3
OUTLOOK 03 July, 2020
Advertisement