Advertisement
06 October 2021

रिलायंस जियो नेटवर्क डाउन: देश के कई शहरों में जियो का सर्वर ठप, लोग परेशान

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह बाधित रहा। इंदौर, भोपाल, बिलासपुर समेत कई जगहों में लोग इसे लेकर परेशान हैं। ऐसे में यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से जुड़े सर्वर में तकनीकी परेशानी आई है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही फेसबुक और व्हाट्सऐप के सर्वर डाउन होने से हड़कंप मच गया था। भारत सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप पड़ गया था, जबकि व्हाट्सएप सर्वर त्रुटि दिखा रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रिलायंस जियो नेटवर्क डाउन, रिलायंस जियो, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, जियो का सर्वर डाउन, Jio Network Down, Reliance Jio’s network
OUTLOOK 06 October, 2021
Advertisement