Advertisement
19 September 2020

जम्मू-कश्मीर में एक साल तक के लिए बिजली-पानी का आधा बिल माफ, व्यापारियों के लिए 1350 करोड़ की घोषणा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण परेशान व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के लिए 1,350 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है।

आम लोगों को राहत देने के लिए एक साल तक बिजली-पानी बिल में 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। मार्च 2021 तक स्टाम्प ड्यूटी से छूट दे दी गई है।

उपराज्यपाल ने शनिवार को इन राहतों की घोषणा करते हुए कहा कि यह पैकेज केंद्र सरकार की ओर से घोषित आत्मनिर्भर पैकेज से अलग है। एलजी ने कहा कि हर कारोबारी को इस वित्त वर्त में अगले 6 महीने तक ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी राहत है और इससे रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी। 

Advertisement

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड स्कीम में 1 लाख रुपए की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है। इसके साथ ही ब्याज पर 7 फीसदी की छूट भी दी जाएगी। 1 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर बैंक में युवा और महिला उद्यमियों के लिए विशेष डेस्क की शुरुआत की जाएगी। पर्यटन उद्योग में काम करने वाले लोगों की सहायता के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक में हेल्थ-टूरिज्म स्कीम का ऐलान किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: J&K Economic package, half-bill of electricity-water in J&K, 1350 crore for traders, Jammu Kashmir, Manoj Sinha, जम्मू कश्मीर, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, आर्थिक पैकेज
OUTLOOK 19 September, 2020
Advertisement