26 October 2016
जेएनयूः मणिपुरी छात्र का शव मिला
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र मणिपुर का रहने वाला था। वो जेएनयू में वेस्ट एशिया सब्जेक्ट में पीएचडी कर रहा था। मंगलवार देर रात हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में रहता था और इसी कमरे से उसका शव मिला है। खबर के मुताबिक छात्र के कमरे से शराब की बोतलें मिली हैं। शुरुआती जांच में शराब के ज्यादा सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है।
कमरे से तेज बदबू आने के बाद आसपास के कमरों में रह रहे छात्रों ने इसकी सूचना बाकी छात्रों और सिक्योरिटी को दी। दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसे तोड़ने की कोशिश की गई। छात्रों को अंदर फिलेमॉन मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।