विमानन मंत्रालय में पत्रकारों को रोकने पर हंगामा
राजीव गांधी भवन स्थित मंत्रालय में पत्रकारों को घुसने से रोका गया, जिसका पत्रकारों ने विरोध किया। पत्रकारों ने विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और सचिव वी.सोमसुंदरम को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि गृह मंत्रालय की मंजूरी के बावजूद मंत्रालय में मीडिया को अंदर आने से रोका, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि मंत्रालय में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के पास पत्रकारों को रोकने के लिए कोई लिखित आदेश नहीं था। वे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए मौखिक आदेशों का ही हवाला देते रहे, जो पत्रकारों को बहुत अखरा। पीआईबी मंजूरी प्राप्त पत्रकारों को इस तरह से रोके जाने से पत्रकारों में खासा रोष है। हालांकि कई पत्रकारों ने बाद में मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की, अपना विरोध जताया, उसके बाद कुछ पत्रकारों को अंदर जाने को मिला।
गौरतलब है कि पिछले दिनों शास्त्री भवन में कई गोपनीय दस्तावेजों की चोरी के मामले के प्रकाश में आने, कई गिरफ्तारियां होने के बाद से तमाम मंत्रालयों में अतिरिक्त सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।