Advertisement
02 February 2018

जज लोया केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वतंत्र जांच की मांग

सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की मौत के मामले में आज (शुक्रवार) सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी। इस दौरान वकील दुष्यंत दवे ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच से अपील में कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए।

बता दें कि जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दो याचिका लगाई गईं हैं। इनमें इस केस की अलग से जांच कराने की मांग की गई है। एक याचिका महाराष्ट्र के पत्रकार बीआर लोन ने जबकि दूसरी, कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने दाखिल की है।

जस्टिस लोया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। 1 दिसंबर 2014 को वे नागपुर में अपने सहकर्मी की बेटी की शादी में जा रहे थे, तभी दिल का दौरा पड़ने से उनकी कथित तौर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Judge Loya Case, independent inquiry, hearing, Supreme Court
OUTLOOK 02 February, 2018
Advertisement