लोया केस: हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होंगी सभी याचिका
सीबीआई जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसी भी हाईकोर्ट में अब जज लोया से जुड़े मामले की सुनवाई नहीं होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट में जो दो याचिकाएं लंबित हैं, उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट स्थानातंरित किया जाए।
#JudgeLoya death case: Supreme Court transfers two cases of Bombay High Court to the Supreme Court
— ANI (@ANI) January 22, 2018
कोर्ट ने दोनों पक्षकारों से कहा है कि वे अपने दस्तावेज सीलबंद कर कोर्ट को सौंपे। मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी, दोपहर दो बजे होगी।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।
बता दें कि कांग्रेसी नेता तहसीन पूनावाला और महाराष्ट्र के एक पत्रकार बंधुराज संभाजी लोने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की है।