Advertisement
06 October 2020

रिया चक्रवर्ती और शौविक की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी

विशेष एनडीपीएस अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और अन्य की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती, शोविक, सैमुएल मिरांडा, दीपेश, बासित परिहार और जैद कि न्यायिक हिरासत मुम्बई की एनडीपीएस कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई है।

मंगलवार को न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद सभी आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी न्यायायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी।

इससे पहले भी कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी। इस बीच रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती पर ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग्स एंगल भी सामने आया था जिसके बाद एनसीबी की टीम ने भी अपनी पैनल तफ्तीश शुरू की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sushant Singh Rajput Death Case, Rhea chakraborty, NCB, DRUGS CASE, रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, ड्रग्स केस, एनसीबी, सुशांत सिंह राजपूत, Showik
OUTLOOK 06 October, 2020
Advertisement