Advertisement
20 December 2017

6 माह के बाद आज जेल से बाहर आए कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जज सीएस कर्णन

FILE PHOTO

रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन बुधवार को करीब 6 महीने बाद जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट ने कर्णन को अदालत की न्यायिक प्रक्रिया और पूरी न्याय व्यवस्था की अवमानना का दोषी मानते हुए 6 महीने की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने की वजह से उन्हें 6 माह जेल में रखा गया।


सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन के बयानों के मीडिया में प्रकाशन पर भी रोक लगा दी गई थी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद जस्टिस कर्णन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। अब सजा की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें आज (बुधवार को) जेल से रिहा किया गया।

Advertisement

बता दें कि जस्टिस खेहर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मई महीने में न्यायमूर्ति कर्णन को गिरफ्तार करने के लिए डीजीपी को एक कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 20 जून को सीएस कर्णन को गिरफ्तार किया गया था, उनकी ओर से अदालत में दर्ज कराई गई जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: justice CS Karnan, former judge of Calcutta High Court, release, Presidency Jail
OUTLOOK 20 December, 2017
Advertisement