Advertisement
28 February 2018

कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन

ANI

कांचीपुरम मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीने भी अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जयेंद्र सरस्वती का जन्म 18 जुलाई 1935 को हुआ थ्‍ाा। शंकराचार्य बनने से पहले उनका नाम सुब्रहमण्यम महादेव अय्यर था। 22 मार्च 1954 को चंद्रशेख्‍ारेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

 दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में कांचीपुरम नगर स्थित कांची कामकोटि पीठ के वे 69वें शंकराचार्य थे। उन्हें वेदों का ज्ञाता माना जाता है। सन 1983 में उन्होंने शंकर विजयेन्द्र सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

Advertisement

बता दें कि 2004 के बहुचर्चित शंकररमन मर्डर केस में जयेंद्र सरस्वती आरोपी थे। हालांकि नवंबर 2013 में पुडुचेरी की अदालत ने जयेंद्र सरस्वती और उनके भाई विजयेंद्र समेत सभी 23 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस मामले में जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र पर हत्या का आरोप था और उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया था। करीब नौ साल तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद पुडुचेरी के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन जज सीएस मुरुगन ने इस मामले में फैसला सुनाया था। जज ने कहा था कि गवाह अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं कर पाए कि दोनों शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र हत्या की साजिश का हिस्सा थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kanchi Mutt, head, Jayendra Saraswathi, passes away, age of 82
OUTLOOK 28 February, 2018
Advertisement