Advertisement
24 April 2016

कन्हैया का दावा, विमान में सहयात्री ने किया हमला

google

देशद्रोह के आरोप में जमानत पर चल रहे जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष ने आज आरोप लगाया कि पुणे से मुंबई जाने के दौरान विमान में एक सहयात्री ने उन पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिसकी पहचान मानस ज्योति डेका के तौर पर हुई है। हालांकि अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पुणे जा रहे विमान में कन्हैया पर कथित हमला करने के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बाद में कन्हैया को सुरक्षा का हवाला देते हुए विमान से उतारा गया और सड़क मार्ग से पुणे ले जाया गया।

 

जेएनयू परिसर में हुए एक आयोजन के सिलसिले में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सुर्खियों में आए कन्हैया ने एक ट्वीट में कहा, एक बार फिर, इस बार विमान के अंदर एक व्यक्ति ने मेरा गला दबाने की कोशिश की। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वलीउल्ला कादरी के अनुसार, कन्हैया के साथ उनके सहयोगी भी विमान में थे जिन्होंने उन पर हमले के प्रयास को नाकाम कर दिया। कादरी ने दावा किया कन्हैया, मैं तथा जेएनयू के दो और व्यक्ति मुंबई से पुणे जाने वाले विमान में थे। अचानक वह व्यक्ति उठा और कन्हैया पर हमला करने  की कोशिश की। घटना के बाद चारों इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई हवाईअड्डा प्राधिकरण गए। एक अन्य ट्वीट में कन्हैया ने आरोप लगाया घटना के बाद जेट एयरवेज के स्टाफ ने मुझ पर हमला करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जेएनयू, छात्र संघ अध्यक्ष, कन्हैया कुमार, हमला, पुणे, मुंबई, विमान, सहयात्री, जानलेवा हमला, हिरासत, देशद्रोह, वलीउल्लाह कादरी
OUTLOOK 24 April, 2016
Advertisement