Advertisement
05 October 2022

चुनाव आयोग पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- इन्हें भी आदर्श आचार संहिता की जरूरत

ANI

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता में बदलाव के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग पर तंज कसा है। सिब्बल ने चुनाव आया पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राजनीतिक दलों को अपने चुनावी वादों की फाइनेंसियल वायबिलिटी के बारे में मतदाताओं को प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए कहना, कहीं चुनाव प्रहरी को खुद एक आदर्श आचार संहिता की जरूरत तो नही है।”

उन्होंने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा, "शायद चुनाव आयोग को ही एक आदर्श आचार संहिता की ज़रूरत है।"

चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य दलों को लिखे एक पत्र में कहा है कि चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होते हैं, इसके प्रभाव को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। चुनावी वादों के अपर्याप्त खुलासे से वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव पड़ता है। आयोग ने सभी पार्टियों से 19 अक्टूबर तक प्रस्तावों पर अपने विचार प्रस्तुत करने को कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kapil sibal, MP, EC, Election commision, Election
OUTLOOK 05 October, 2022
Advertisement