Advertisement
09 September 2021

करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल इंटरनेट-एसएमएस सेवा रात 12 बजे तक बंद

हरियाणा के करनाल में किसान नेताओं और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियीं के बीच बुधवार को सवा तीन घंटे चली वार्ता नाकाम रही लिहाजा गुरुवार को भी ये धरना जारी है। वहीं मिनी सचिवालय पर जारी किसानों के धरने को देखते हुए आज भी करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद रखने के आदेश हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। बता दें कि कल दो दौर की वार्ता हुई जिसमें प्रशासन की ओर से डीसी-एसपी ने और रेंज कमिश्नर ने बातचीत की थी।

किसानों की तादाद देखते हुए हरियाणा गृह मंत्रालय ने फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को आज भी बंद रखने का निर्णय लिया है। उधर किसान नेता भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रशासन ने दो दौर की वार्ता के बाद बुधवार को कहा कि हमारी मांग थी कि आईएएस आयुष सिन्हा को निलंबित कर मामला पंजीबद्ध किया जाए। प्रशासनिक टीम मामला दर्ज करना तो दूर निलंबित करने के लिए भी तैयार नहीं है। टिकैत ने जोर देकर कहा कि उनका एक मोर्चा दिल्ली बॉर्डर पर है और अब दूसरा करनाल सचिवालय पर जारी रहेगा।

किसान यहां से हटने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। बुधवार रात को भी किसान करनाल मिनी सचिवालय के सामने डटे रहे और गुरुद्वारों के माध्यम से लंगर की व्यवस्था की गई। किसान नेताओं ने भी कहा कि जिला सचिवालय पर वे डटे रहेंगे और अधिकारियों को मुख्य द्वार से नहीं जाने देंगे, वे चाहे किसी रास्ते या फिर दीवार कूद कर सचिवालय के भीतर जाएं। हालांकि आम आदमी को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: करनाल, किसान आंदोलन, कृषि कानून, राकेश टिकैत, करनाल किसान महापंचायत, Karnal, Farmers Movement, Agriculture Law, Rakesh Tikait, Karnal Farmers mahapanchayat
OUTLOOK 09 September, 2021
Advertisement