Advertisement
07 June 2021

कनाडा की बिकनी में क्या है ऐसा, जिससे भड़क गए कर्नाटक के मंत्री

ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन की कनाडाई वेबसाइट पर यूजर्स ने दावा किया है कि उनके देश में कर्नाटक के झंडे के रंग और राज्य चिह्न वाली बिकनी वेबसाइट पर बिक रही है। इसके बाद कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री अरविंद लिम्बावली भड़क गए, उन्होंने कहा है कि सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी। इसे कन्नड़ अभिमान का मामला बताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी और साथ ही उन्होंने अमेज़ॉन कनाडा से माफी मांगने को कहा।

बता दें कि इससे कुछ समय पहले ही लोगों का गूगल के खिलाफ गुस्सा फूटा था, क्योंकि गूगल पर कन्नड़ को भारत की 'सबसे खराब भाषा" बताया जा रहा था। लिम्बावली ने कहा है, 'हमने हाल ही में गूगल द्वारा कन्नड़ के अपमान का सामना किया है। जख्म भरने से पहले ही, हमने पाया कि अमेज़ॉन कनाडा, कन्नड़ झंडे के रंग और प्रतीक चिह्न का महिलाओं के कपड़ों पर उपयोग कर रहा है।'

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, 'बहुराष्ट्रीय कंपनियां कन्नड़ का बार-बार अपमान बंद करें। यह कन्नडिगों के स्वाभिमान का मामला है और हम ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।' मंत्री ने कहा, 'अमेज़ॉन कनाडा को कन्नडिगों से माफी मांगनी चाहिए। अमेज़ॉन कनाडा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

Advertisement

बता दें कि गूगल के मामले को लेकर भी मंत्री ने कानूनी कार्रवाई करने को कहा था मगर कंपनी द्वारा माफी मांगने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसे सरकार का अपमान बताते हुए जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सरकार से अमेज़ॉन के विरुद्ध कार्रवाई की संभावनाओं पर गौर करने को कहा है। साथ में यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकना जरूरी है। उन्होंने भी मांग कि अमेज़ॉन कन्नडिगों से माफी मांगे।

बिकनी पर कर्नाटक के गैर आधिकारिक राज्य झंडे का पीला और लाल रंग है और राज्य का प्रतीक चिह्न गंडाभेरुंड बना हुआ है। हालांकि हंगामे के बाद अमेज़ॉन ने इसे कनाडा की अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। अमेज़ॉन की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: amazon karnataka flag bikini, Amazon Canada, karnataka state flag, bikini, कर्नाटक, कर्नाटक झंडा, अमेजॉन, बिकनी
OUTLOOK 07 June, 2021
Advertisement