कश्मीर में कॉन्स्टेबल सलीम शाह की हत्या करने वाले 3 आतंकी मुठभेड़ में ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ उसी जगह पर हुई, जहां कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या की गई थी। कहा जा रहा है कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या में भी शामिल थे।
बता दें कि सलीम का गोलियों से छलनी शव शनिवार को कुलगाम के कैमोह घाट इलाके से मिला था। उन्हें शुक्रवार रात कुलगाम स्थित उनके घर से अगवा किया गया था।
आतंकवादियों की होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
इससे भी पहले आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने औरंगजेब को उस वक्त निशाना बनाया था जब वो ईद की छुट्टियों पर घर जा रहे थे। औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव 14 जून की शाम को पुलवामा जिले के गुस्सु गांव में बरामद हुआ था।