Advertisement
24 April 2021

"ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन करने वाले को फांसी पर लटका देंगे, ये लहर नहीं सुनामी है"- दिल्ली HC, अब फोर्टिस में मरीजों की जान खतरें में

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है। शनिवार को भी रोहिणी के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से गंभीर हालत में भर्ती बीस मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट लगातार कई दिनों से केंद्र और राज्य सरकार को इस बाबत फटकार लगा रहा है। लगातार कोर्ट नाराजगी जाहीर कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसमें एक बात ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा करने को लेकर भी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में Oxy के बिना थम रही सांसे, सर गंगा राम के बाद जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के 20 मरीजों की मौत; SC- क्या है नेशनल प्लान

आरोप है कि कई राज्य दूसरे राज्यों का कोटा रोक रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को सीधे कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे।“ यानी कोर्ट ने सख्त लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि जो भी इसमें बाधा बनेगा उसे फांसी पर लटका देंगे। साथ ही केंद्र को फटकार लगाते हए कोर्ट ने कहा कि आप कह रहे हैं कि ये लहर है। ये लहर नहीं, सुनामी है। ये बातें कोर्ट की जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच की ओर से महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है। 

Advertisement

हाईकोर्ट ने गुस्से भरे लहजे में सख्त टिप्पणी करते हुए दिल्ली सरकार से पूछा, “वो बताए कि कौन ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित कर रहा है,हम उस व्यक्ति को लटका देंगे।“ कोर्ट की बेंच ने कहा कि हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे। दिल्ली सरकार स्थानीय प्रशासन के ऐसे अधिकारियों के बारे में केंद्र को भी बताए ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

अब दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई है। फोर्टिस के शालीमार बाग अस्पताल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि उनके पास ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। सैकड़ों मरीजों की जान खतरे में है। लगातार हम केंद्र और राज्य से गुहार लगा रहे हैं। शीघ्र मदद की जाए। अस्पताल बैकअप पर चल रहा है। अस्पताल ने नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।

देश के हर हिस्से में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते हाहाकार मचा है। राज्य-दर-राज्य, शहर-दर-शहर मौत का तांडव मचा है। ऑक्सीजन के बिना लोगों की जाने जा रही है। सिर्फ राजधानी दिल्ली में दो दिनों में 50 से अधिक की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुए है। जब राजधानी की ये स्थिति है तो देश के बाकी हिस्सों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lack Of Oxygen, Delhi High Court, Not A Wave, It’s A Tsunami, Delhi HC, Covid Surge, ऑक्सीजन, दिल्ली हाईकोर्ट, सुनामी है ये महामारी
OUTLOOK 24 April, 2021
Advertisement