Advertisement
18 October 2021

लखीमपुर हिंसा: एसकेएम का आज ‘रेल रोको’ आंदोलन, मंत्री की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े किसान

लखीमपुर खीरी मामले में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। अब संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज ‘रेल रोको’ आंदोलन कर रहा है।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा।’’

किसान संगठन ने कहा कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सभी मार्गों पर 6 घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा।

Advertisement

बयान में कहा गया, ‘‘गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कल राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम का ऐलान किया है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके।’’

मोर्चा ने कहा, ‘‘एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है। एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए।’’

बता दें कि तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लखीमपुर हिंसा, एसकेएम, संयुक्त किसान मोर्चा, किसान आंदोलन, रेल रोको, अजय मिश्रा, Lakhimpur incident, Samyukt Kisan Morcha, SKM, Rail Roko, Union Minister Ajay Mishra
OUTLOOK 18 October, 2021
Advertisement