ललित मोदी ने अब सोनिया और वरुण गांधी पर साधा निशाना
विवादों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी ललित मोदी ने अब एक नया हंगामा खड़ा कर दिया है। इस बार मोदी ने एक ट्वीट के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी सांसद वरुण गांधी को घेरा है। मंगलवार की देर रात मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से डील कराने की बात की थी।
अपने ट्वीट में मोदी ने कहा कि वरुण गांधी से उनकी मुलाकात कुछ साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई थी। उस मुलाकात में मेरे दोस्त ने बताया था कि वरुण ने कहा है कि वह सब कुछ ठीक करा देंगे। इसके लिए आंटी 60 मिलियन डॉलर करीब 375 करोड़ रुपए लेंगी। ललित मोदी ने ट्वीट में यह भी आरोप लगाया है कि वरुण की ओर से सलाह दी गई थी कि सोनिया से सब कुछ ठीक करने के लिए उनकी इटली वाली बहन से जाकर मिलूं। इसके बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हमने सोनिया की बहन से संपर्क किया। उस आंटी ने काम कराने के बदले छह करोड़ डॉलर करीब 360 करोड़ रुपये की मांग की। क्या वरुण इस तथ्य से इनकार कर सकते हैं? मुझे उम्मीद है वह इनकार करेंगे।
अपने ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा है कि, 'प्लीज @varungandhi80, इस बात को स्पष्ट कीजिए कि क्या आप मेरे लंदन स्थित घर नहीं आए थे, जब कुछ साल पहले आप लंदन के रिट्ज होटल में ठहरे थे। क्या आपने मेरे दोस्त के सामने नहीं कहा था कि आपकी आंटी सोनिया क्या चाहती हैं। आप ने आंटी से सब कुछ 60 मिलियन डॉलर में ठीक करा देने की बात कही थी। मुझे उम्मीद है कि आप इससे इनकार नहीं करेंगे।' इस ट्वीट के आने के बाद बीजेपी के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने ललित मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए बयान दिया कि लंदन में उन दोनों की कभी कोई मुलाकात नहीं हुई है। ललित मोदी मुद्दे को पूरी तरह से भटकाना चाहते हैं इसलिए उनका नाम जबरदस्ती घसीट रहे हैं। वह आज तक कभी उनसे मिले नहीं हैं।
इधर ट्वीट में सोनिया गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गयी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी कोई मदद नहीं मांगी और ना ही कोई मुलाकात की। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर ही ललित मोदी उल जलूल बयान दे रहे हैं।