Advertisement
26 December 2016

लैथम के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 77 रन से हराया

गूगल

बांग्लादेश ने इसके जवाब में नीशाम (36 रन पर तीन विकेट) और फर्ग्यूसन (54 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और साकिब अल हसन (59), एम.हुसैन (नाबाद 50) और मुशफिकुर रहीम (42) की पारियों के बावजूद टीम 44.5 ओवर में 264 रन पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने भी 63 रन देकर दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 81 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। साकिब और मुशफिकुर ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़कर पारी को संभाला। साकिब ने आक्रामक रवैया अपनाया और इस साझेदारी में 47 रन जोडे़।

साकिब अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद फर्ग्यूसन की गेंद पर साउथी को कैच दे बैठे। उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

Advertisement

मुशफिकुर 42 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हुए। निचले क्रम में एम. हुसैन ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले लैथम 47 ओवर से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 121 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और सात चौके मारे।

न्यूजीलैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसले करने के बाद अच्छी गति से रन बनाए लेकिन शीर्ष क्रम में किसी ने भी लैथम का लंबा साथ नहीं निभाया।

मार्टिन गुप्टिल ने एक छक्का और चौका जड़ा लेकिन सिर्फ 15 रन बनाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान की धीमी गेंद पर मिड आफ पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे। कप्तान विलियमसन 31 रन बनाने के बाद तास्किन अहमद का शिकार बने जबकि नील ब्रूम (22) भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। जिमी नीशाम जब 28वें ओवर में पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर चार विकेट पर 158 रन हो गया।

लैथम और मुनरो ने इसके बाद टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। साकिब अल हसन ने मुनरो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। मुनरो ने 61 गेंद की अपनी पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के मारे। लैथम ने इस दौरान 110 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा जो उन्होंने पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था। वह अंतत: 48वें ओवर में मुस्तफिजुर की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान को कैच दे बैठे। बांग्लादेश की ओर से साकिब ने 69 रन देकर तीन जबकि मुस्तफिजुर और तास्किन ने दो-दो विकेट चटकाए।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opener Tom Latham, New Zealand, 77-run victory, over Bangladesh
OUTLOOK 26 December, 2016
Advertisement