Advertisement
16 April 2020

सभी 6 महानगर, दूसरे बड़े शहर सहित 170 जिले हॉटस्पॉट, यहां देखें पूरी लिस्ट

20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन से राहत देने की गाइडलाइन के बाद सरकार ने अब कोरोना वायरस हॉटस्पॉट क्षेत्रों की लिस्ट जारी की है। देश भर में 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसमें सभी छह महानगर और दूसरे अधिकतर बड़े शहर शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो 170 ज़िलों की सूची जारी की है उसमें इन सभी छह महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं। इन शहरों में काफ़ी अधिक कोरोना वायरस के केस आए हैं। कोरोना पॉजिटिव संक्रमित लोगों की संख्या को देखकर ही एक तरह से रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन और ग्रीन ज़ोन की तरह बँटवारा कर दिया गया है। हॉटस्पॉट यानी रेड ज़ोन का मतलब है वे शहर और ज़िले जहाँ पॉजिटिव मामलों की संख्या देश या राज्य के 80 प्रतिशत हों। उन जगहों को भी इसमें शामिल किया जाएगा जहाँ 4 दिन में पॉजिटिव मामलों की संख्या दोगुनी हो जाए।

ऑरेंज ज़ोन में 207 ज़िलों को रखा गया है जहाँ संक्रमित लोग तो हैं लेकिन मामले अधिक नहीं हैं। हालाँकि इन्हें भी टार्गेट पर रखा गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे रेड और ऑरेंज दोनों क्षेत्रों में वायरस को नियंत्रित करें। यदि 28 दिन तक कोई नया केस नहीं आएगा और सभी मरीज ठीक हो जाएँगे तो फिर उस क्षेत्र को ग्रीन घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisement

रेड ज़ोन में सरकार घर-घर सर्वे और जाँच करवाएगी। जाँच सिर्फ़ कोरोना मरीजों की ही नहीं होगी बल्कि फ्लू के लक्षण या फिर साँस की तकलीफ वाले लोगों की भी जाँच की जाएगी क्योंकि कई बार ऐसे लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

तमिलनाडु के 22 जिले तो यूपी के 9 जिले शामिल

रेड जोन की सूची में सबसे ज़्यादा तमिलनाडु के 22 ज़िले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान व आंध्र प्रदेश के 11-11 ज़िले, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के 9-9, तेलंगाना के 8, केरल व जम्मू कश्मीर के 6-6, गुजरात व मध्य प्रदेश के 5-5, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के 4-4, कर्नाटक के 3, बिहार, चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड के 1-1 ज़िले हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्य रेड जोन
आंध्र प्रदेश कुरनूल, गुंटूर, नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाईएसआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखपट्टनम, पूर्वी गोदावरी, अनंतपुर
बिहार सिवान
चंडीगढ़  
छत्तीसगढ़ कोरबा
दिल्ली दक्षिण दिल्ली, शाहदरा, दक्षिण पूर्व, पश्चिम दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
गुजरात अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट
हरियाणा नूंह, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल
जम्मू और कश्मीर श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, उधमपुर, कुपवाड़ा
कर्नाटक बेंग्लुरु शहरी, मैसूरु, बेलगावी
केरल कासरगोड, कन्नूर, एरानकुलम, मलप्पुरम, तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा
मध्य प्रदेश इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, होशंगाबाद
महाराष्ट्र मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई उपनगरीय, नासिक
ओडिशा खुर्दा
पंजाब सासनगर, एसबीएस नगर, जालंधर, पठानकोट
राजस्थान जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझनू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर
तमिलनाडु चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, इरोड, तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, नामक्कल, थेनी, चेंगलपट्टू, तिरुप्पुर, वेल्लोर, मदुरै, टुटिपोरिन, करूर, विरुधुनगर, कन्नियाकुमारी, कुड्डलोर, तिरुवल्लुर, तिरुवरूर, सेलम
तेलंगाना हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल शहरी, रंगा रेड्डी, जोगुलंबागडवाल, मेडचल मल्कजगिरी, करीमनगर, निर्मल
उत्तर प्रदेश आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद
उत्तराखंड देहरादून
पश्चिम बंगाल कोलकाता, हावड़ा, पूरब मेदिनीपुर, 24 परगना उत्तर
राज्य क्लस्टर के साथ हॉटस्पॉट जिले
अंडमान साउथ अंडमान
असम गोलाघाट, मोरीगांव,नलबाड़ी, गोलपारा, धुबड़ी
बिहार मुंगेर, बेगुसराय, गया
छत्तीसगढ़ रायपुर
दिल्ली नॉर्थ वेस्ट
गुजरात पाटन
हरियाणा अंबाला और करनाल
हिमाचल प्रदेश सोलन, ऊना, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा
जम्मू कश्मीर
झारखंड रांची, बोकारो
कर्नाटक दक्षिण कन्नड़, बिदर, कलबुर्गी, बगलकोट, धारवाड़
केरल वायनाड
लद्दाख करगिल
मध्य प्रदेश मुरैना
महाराष्ट्र कोल्हापुर, अमरावती, पालघर
ओडिशा भद्रक
पंजाब अमृतसर, मानसा, लुधियाना, मोगा
राजस्थान उदयपुर
तेलंगाना नलगोंडा
यूपी बुलंदशहर, सीतापुर, बस्ती, बागपत
उत्तराखंड नैनिताल और उधमसिंह नगर
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: List, hot spots, non-hotspots, green zone, corona, lockdown
OUTLOOK 16 April, 2020
Advertisement