Advertisement
24 January 2017

विजय माल्या को कर्ज : आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

google

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकारियों ने माल्या के घर समेत 11 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत जांच एजेंसी ने बेंगलूरु स्थित यूबी टावर की तीन मंजिलों सहित योगेश अग्रवाल और ए रघुनाथन के घर पर भी छापा मारा। इस दौरान उसने बैंकों से कर्ज देने और लेने के मामले में आईडीबीआई के अधिकारियों समेत शराब कारोबारी विजय माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के अधिकारियों से पूछताछ के लिए गिरफ्तारियां की गयीं।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल बेंगलुरु में यूबी समूह के दफ्तरों में पहुंचा। हालांकि, अधिकारी ने इससे ज्यादा कोई ब्योरा नहीं दिया। इस बीच, यूबी समूह के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि सीबीआई अधिकारियों का दल उनके दफ्तर आया था। प्रवक्ता ने कहा कि हम उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विजय माल्‍या, बैंक कर्ज, आईडीबीआई, सीबीआई, vijay mallya, bank, loan, idbi, cbi
OUTLOOK 24 January, 2017
Advertisement