Advertisement
19 April 2021

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप, अगले सोमवार तक लगा लॉकडाउन

AP Photo

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच आज रात से अगले सोमवार तक दिल्ली में कर्फ्यू की घोषणा की। राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 161 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 74,941 के पार पहुंच गये है। इस अवधि में नए मामले सामने आने से दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,53,460 और मतृकों की संख्या 12,121 पहुंच गई है। शनिवार को पॉजिटिव दर 24.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी बढ़कर रविवार को 29.74 पहुंच गई है। बीते दिन 85,620 लोगों का परीक्षण किया गया, जबकि इस अवधि में 20,159 स्वस्थ हुए और अब तक कुल 7,66,398 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 पहुंच गई है। इस बीच 67,448 लोगों को टीका लगाया। राज्य अब तक 25,65,918 लोगों को टीका लगाया चुका है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की "तीव्र कमी" का सामना कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर का कोटा दूसरे राज्यों में भेज दिया गया है।

Advertisement

दिल्ली सरकार ने सोमवार को यहां पर कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद ऑक्सीजन की खरीद और आपूर्ति की निगरानी के लिए अधिकारियों की दो टीमों को तैनात किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली में लॉकडाउन, दिल्ली में सप्ताहिक कर्फ्यू, दिल्ली में कोविड-19, दिल्ली सरकार का फैसला, Lockdown in Delhi, Weekly curfew in Delhi, covid-19 in Delhi, Delhi Government's decision, दिल्ली लॉकडाउन, दिल्ली कर्फ्यू
OUTLOOK 19 April, 2021
Advertisement