मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदायों में झड़प, धारा 144 लागू
मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई। घटना के बाद ऐहतियातन इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने एक दरगाह के पास भगवान हनुमान की एक मूर्ति रख दी थी, जिसके कारण पुराने कचारी क्षेत्र में दो समूहों में झड़प हो गई थी।
झड़प के दौरान, कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें 3-4 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद नीमच में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू हो चुका है।
एसपी सूरज वर्मा ने बताया, "दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। बदमाशों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई।"
गौरतलब है कि राज्य के खरगोन में रामनवमी के दिन भी हिंसा हुई थी। यहां कथित तौर पर रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों में विवाद हो गया था। इसके बाद खरगोन में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इसके अलावा हिंसा के आरोपियों की कथित अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया था।