Advertisement
23 April 2021

महाराष्ट्र: विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह के अनुसार, रात 3 बजे एसी में से अचानक आग नीचे गिरी। आईसीयू में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि करीब 03.15 बजे विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एयरकंडीशनर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी। आईसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे। घटना में 13 मरीजों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है।

Advertisement

घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी और 10 दिन में रिपोर्ट लेकर दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बाकी मरीज़ों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि हाल फिलहाल अस्पतालों में आग लगने और ऑक्सीजन लीक होने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिनों नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया जिससे ऑक्सीजन सप्लाई करीब 30 मिनट तक रूकी रही। इस घटना के कारण ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है। जिस समय ऑक्सीजन सप्लाई रुकी थी उस समय 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, विरार, विजय वल्लभ कोविड अस्पताल, अस्पताल में आग, कोरोना वायरस, Maharashtra, Vijay Vallabh COVID care hospital, Virar
OUTLOOK 23 April, 2021
Advertisement