Advertisement
12 May 2021

महाराष्ट्र में 31 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, वैक्सीन की किल्लत से 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण रूका

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी लगी पाबंदियों को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा ये फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में इस वक्त 15 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं। राज्य में पहले की तरह ही जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट जारी रहेगी।

लॉकडाउन को लेकर हुई एक अहम बैठक में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 31 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। आज हुई कैबिनेट बैठक के बाद राज्य से स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रालयों ने और 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

इससे पहले मंगलवार को ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिया था कि इस लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। राज्य में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए उद्धव सरकार ने 22 अप्रैल से एक मई तक लॉकडाउन जैसे बेहद कड़े प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद इन प्रतिबंधों को और कड़ा करते हुए इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया था।

Advertisement

बीते पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 46,781 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 816 और लोगों की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 12 May, 2021
Advertisement